फ्लाई ओवर के नीचे लाइब्रेरी और चार्जिंग स्टेशन

 दिल्ली। दिल्ली के फ्लाईओवरों के नीचे हुए अतिक्रमण को खत्म कर उस स्थान के सदुपयोग की योजना दिल्ली सरकार ने तैयार कर ली है।इसी के तहत दिल्ली सरकार इस वित्तीय वर्ष में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम पर अधिक फोकस कर रही है. इसके लिए राजधानी दिल्ली में जहां नए फ्लाईओवर के निर्माण के साथ पुराने फ्लाईओवर के विस्तार और मेंटिनेंस का काम हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फ्लाईओवर के नीचे पड़े खाली जगहों को भी इस्तेमाल में लाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। फ्लाईओवर्स के नीचे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग स्टेशन, ऑफिस, लाइब्रेरी,और इंडोर गेम्स परिसर बनाने जा रहा है।

No comments

Powered by Blogger.