सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश

कटनी। चेक बाउंस के एक मामले में श्री जी गिफ्ट सेंटर एंड जनरल स्टोर आजाद चौक के संचालक सचिन सेठिया को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सचिन को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जमानत मिल गई।

 इस संबंध में श्रीमती लक्ष्मी द्विवेदी निवासी राजीव गांधी वार्ड ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था। परिवाद में बताया गया कि गिफ्ट सेंटर संचालक सचिन सेठिया ने व्यवसाय के लिए उनसे 6 लाख 96 हजार रुपए उधार लिए थे। सचिन ने रकम वापसी के लिए 18 जून 2022 की तिथि में चेक क्रमांक 725675 के माध्यम से उक्त राशि वापस की। 

श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा का चेक उन्होंने अपने खाते वाले बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चेक लगाने पर वह खाते में राशि ना होने से बाउंस हो गया। श्रीमती द्विवेदी द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर करने के बाद वारंट जारी हुआ। कोतवाली पुलिस ने सचिन सेठिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जमानत मिल गई है। श्रीमती द्विवेदी का कहना है कि सचिन सेठिया ने व्यवसाय के नाम पर कई अन्य लोगों से भी रकम उधार ली है। कई लोग अपनी राशि वापस पाने भटक रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.