मनोज के हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर


टनी। शहर के अंदर हुई हत्या के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली है। एक ओर जहां मृतक का परिवार शोकाकुल है तो वहीं दूसरी ओर हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। 

गौरतलब है कि कोतवाली थाना अंर्तगत बीते गुरुवार को यातायात पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सागर पुलिया में झाड़ियों के अंदर बंधवा टोला निवासी मनोज गुप्ता की लाश मिलने से पूरे शहर में सनसनी मच गई थी। प्रथम दृष्टतया पुलिस ने हत्या कारित करना बताया था। सबसे बड़ी बात ये है कि आज चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी के गिरेबान को नहीं पकड़ पाई है। मनोज के खून से सने हत्यारों के हाथ में पुलिस अब तक हथकड़ी लगा पाने में फिसड्डी साबित हो रही है। पुलिस अब तक ये भी पता नहीं लगा पाई कि हत्या किसने की और हत्या के पीछे की वजह क्या थी। सूत्रों की माने तो जिस तरह हत्या को अंजाम दिया गया है उसके पीछे का उद्देश्य लूट करना प्रतीत होता है। इतना ही नहीं सूत्र तो यहां तक बता रहे है कि हो न हो मनोज को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का कोई करीबी होने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता। सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस ने अभी तक संदेह के आधार पर भी किसी से कोई पूछताछ करना मुनासिब नहीं समझा। जिसके कारण मृतक मनोज के खूनी खुलेआम घूम रहे है। अब तक की पुलिसिया कार्रवाई हासिये पर आकर रुक गई है। अब देखना होगा कि पुलिस हत्यारों तक पहुँचने में और कितना समय बर्बाद करेगी। और तब तक ऐसे ही खूनी खुलेआम घूमते रहेंगे।




No comments

Powered by Blogger.