महापौर ने स्थानीय पार्षद श्रीमती प्रेमवती रजक से कराया भूमि पूजन
कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा लगातार शहर में विकास कार्यों की नई - नई सौगातें दी जा रही है। इसी कड़ी में महापौर द्वारा राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 14 स्थित खटीक मोहल्ला में 13 लाख 34 हजार की लागत से बनने वाली नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्थानीय पार्षद श्रीमती प्रेमवती रजक से कराया। महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि हमारे द्वारा शहर के लिए युद्ध स्तर पर विकास के कार्यों को कराया जा रहा है, साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नाली निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिससे कि नागरिकों को होने वाली असुविधा को रोका जा सके।
भूमि पूजन के दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, डब्बू रजक, स्थानीय निवासी रेशमा पवार, सुनीता पटेल, प्रदीप मौर्य, सिब्बू तिवारी, सहायक यंत्री जेपी बघेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment