कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले बजरंगियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान को सौंपा ज्ञापन

कटनी। जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के खिलाफ कटनी कांग्रेसियों ने डीजीपी के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जबलपुर में हुई घटना के दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जाए। साथ ही कटनी जिले में ऐसे किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार रहें और हो सके तो शहर एवं थाना मुख्यालय में पुलिस का फ्लैग मार्च का आयोजन किया जाए। ज्ञापन में गाटर घाट में मुस्लिम परिवार के बच्चों की मौत की भी पारदर्शी जांच की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधी मंडल में पूर्व महापौर विजेंद्र मिश्र राजा भैया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा,जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम,माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पार्षद ईश्वर बहरानी,पीसीसी मेंबर रौनकखंडेलवाल,विनोदछिरौलिया,दीपककेसरवानी,
रामचंद्र मूलवानी, जॉर्ज डेविड,एनएसयूआई के अजय खटीक,सोनू मनवानी,गोविंद कुकरेजा,आकाश मनवानी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

                       रवि कुमार गुप्ता (संपादक)
                                 जन आवाज




No comments

Powered by Blogger.