पुल के नीचे से मिली दो युवक की लाश
थांदला/झाबुआ। थांदला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रूंडीपाडा में एक सड़क हादसे में पुल से नीचे गिरी मिली दो युवक की लाश। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के आगे की लाइट और मार्क्स चकनाचूर हो गया। और दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के माध्यम से कहा जाता है कि हादसा रात के समय हुआ है जिससे कि किसी को पता नहीं चला। और अंधेरे की वजह से रात में पुल के नीचे गिर जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई। सुबह जब आसपास के ग्रामीण जन उधर से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा ओर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे का मुआयना किया और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया। मृतक की पहचान उनके परिजनों ने की और बताया कि मुनसिंग पिता वीरू खड़िया उम्र 29 साल ग्राम रूंडीपडा एवं कमल पिता मांगू डामोर उम्र 32 साल ग्राम देवीगढ़ के रहने वाले थे। और रिश्ते में यह मामा भतीजे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झाबुआ से कुलदीप वर्मा कि रिपोर्ट
Post a Comment