दुकान में डीजल पेट्रोल बेचना पड़ा महंगा, पुलिस ने जब्त किया 70 लीटर डीजल,पेट्रोल
छिंदवाड़ा। विधानसभा परासिया के ग्राम झुर्रे कॉलोनी मैं पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पंकज यादव नामक दुकानदार अपनी झुर्रेे स्थित किराना दुकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में डीजल, पेट्रोल रखकर बिक्री करता है। सूचना पर थाना रावनवाड़ा के सब इंस्पेक्टर मुकेश डोंगरे, आरक्षक ओम बघेल और सुमित नागले के द्वारा झुर्रें में पंकज यादव की किराना दुकान में रेड मारकर तलाशी ली तो पंकज यादव की दुकान में 50 लीटर डीजल और 20 लीटर पेट्रोल रखा हुआ मिला। जिसके संबंध में दुकानदार पंकज यादव पिता नागेंद्र यादव उम्र 30 वर्ष निवासी झुर्रे कॉलोनी से डीजल पेट्रोल अपनी दुकान में रखकर बेचने का लाइसेंस की मांग की गई तो उसने कोई लाइसेंस नहीं होना बताया।
जिसके बाद पुलिस ने उसकी दुकान में अवैध रूप से रखे 50 लीटर डीजल और 20 लीटर पेट्रोल को जब्त कर आरोपी पंकज यादव के विरुद्ध धारा 285 आईपीसी, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इन दुकानदारों को रोडवेज ट्रकों द्वारा रात में चोरी से डीजल बेचा जाता है। इन ट्रक ड्राइवरों द्वारा सड़क पर एवं घाटों पर रोलिंग मार्कर ट्रकों को स्पीड में निकाला जाता है जिसके कारण सड़कें बर्बाद होती हैं, और आम जनता जो सड़कों पर आवागमन करती हैं उन्हें अक्सर यह ट्रक ड्राइवर कुचल डालते हैं। ऐसी गाड़ियों एवं ट्रक मालिकों के ऊपर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। और ड्राइवर लाइसेंस चेक करना चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि यह रोडवेज ट्रकों को ड्राइवर की जगह कंडक्टर, हेल्पर गाड़ी चलाते पाए जाते हैं। जिनके द्वारा नासमझी पर आम जनता को अपनी जान गवाना पड़ जाता है।
संवाददाता निरंजन तिवारी की रिपोर्ट, जन आवाज
Post a Comment