सक्रियता से कार्य कर रहे युवाओं को अहम पद से नवाजा जा रहा है
कटनी। जन आवाज। मप्र में युवा कांग्रेस की मुहिम यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान में सक्रियता से कार्य कर रहे युवाओं को युवा कांग्रेस मप्र प्रोत्साहित कर उन्हें महत्वपूर्ण पदो से नवाज़ नहीं रही,युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की सहमति से प्रदेश युवा कांग्रेस आउटरीच विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र गौतम ने ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा की सहमति से युवा कांग्रेस में लंबे समय से सक्रिय नेता
इमलिया निवासी सचिन गर्ग को युवा कांग्रेस आउटरीच विभाग कटनी का ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया है। जानकारी देते हुए अंशू मिश्रा ने बताया की सचिन द्वारा बूथ जोड़ो के कार्य को किया जा रहा है,साथ ही संगठन के कटनी से दिल्ली तक होने वाले प्रदर्शनों में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है,संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व ने यह नियुक्ति कि है।सचिन की नियुक्ति पर समस्त कटनी कांग्रेस जनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
Post a Comment