पार्टी से बगावत करने के बाद नाराज भाजपा विधायक ने बना ली अलग पार्टी

मैहर। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार से आम जनता ही नहीं अब पार्टी के जनप्रतिनिधि भी नाराज होते हुए दिखाई देने लगे है। अभी तक पार्टी से नाराज होकर नेताओं का दल बदल होना आम बात थी। लेकिन यहां तो भाजपा के विधायक ने नया इतिहास ही रचने की घोषणा करके भाजपा की जड़े हिलाकर रख दी। इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि कहीं न कहीं पार्टी जन भावनाओं को दरकिनार करते हुए अपने निजी स्वार्थों को साधने का काम कर रही है। 

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने भाजपा से बगावत कर जैसे ही अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की, मानों भाजपा के सीने में सांप लोटने लगे हो। इतना ही नहीं विधायक त्रिपाठी ने तो 30 सीटों में चुनाव कराने और जितने पर फिर वही पुराना विंध्य वापस लाकर नया प्रदेश बनाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि मैहर में बागेश्वर बाबा की राम कथा के बाद नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन जल्द ही आ जायेगा। साथ ही विंध्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। लेकिन मैं कहता हूं तुम मुझे विधानसभा की तीस सीटे दो मैं तुम्हे नया विंध्य प्रदेश बना कर दूंगा। नारायण त्रिपाठी की घोषणा के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा और उसकी नीति से असंतुष्ट नेता भाजपा की उंगली छोड़ नरायण त्रिपाठी की विंध्य पार्टी का दामन थाम सकते है। नरायण त्रिपाठी के इस फैसले से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज सरकार की बेचैनी को और भी बढ़ा कर रख दिया है। इस बार महाकोशल समेत विंध्य क्षेत्र में होने वाले चुनाव बड़े ही दिलचस्प होने वाले है। 


No comments

Powered by Blogger.