आज बीच चौराहा में जलाया जाएगा संतोष सिंह का पुतला

कटनी। खनिज अधिकारी संतोष सिंह का आज पुरानी कचहरी चौराहे में पुतला जलाया जाएगा। दरसल विस्टा रेत कंपनी के ठेकेदार नदी के अंदर एनजीटी के नियमों के खिलाफ बड़ी - बड़ी मशीनों से रेत का उत्खनन और चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। विगत कई समय से खनिज विभाग और जिला प्रशासन से बार - बार शिकायत करने के बाद भी आज तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके विरोध में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल ने आज पैदल मार्च करते हुए पुरानी कचहरी चौराहे में खनिज अधिकारी संतोष सिंह का पुतला आग के हवाले करने का निर्णय लिया है। आपको बता दे कि अभी तक विपक्ष या अन्य आंदोलन कर्ता सरकार का पुतला जलाने पर उसका बचाव पुलिस द्वारा किया जाता है। लेकिन अब देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि प्रशासनिक अधिकारी का पुतला जलने से कौन रोकेगा ये एक बड़ा सवाल है। लेकिन ये नजारा भी बड़ा मजेदार होने वाला है। हालांकि दोपहर 1 बजे इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.