कटनी। तत्कालीन एसपी सुनील कुमार जैन जितना रायता जिले में फैला कर गए अब नवागत पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन समेटने में लगे है, काबिले तारीफ है। जिस तरह से पुलिस कप्तान जिले की गंदगी साफ करने में लगे है उसे देखकर अब ऐसा लग रहा है कि कुछ ही दिनों में जिले में अमन, चैन और शांति स्थापित हो जायेगी। साथ ही अवैध कारोबारियों और अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त हो जायेगा। जिस तरह से पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन ने अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है, उससे शराब माफियाओं में खलबली मचती हुई दिखाई दे रही है।
31 मार्च को पुलिस कप्तान रंजन के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें कोतवाली थानेदार अजय बहादुर सिंह की बहादुरी के भी चर्चे हो रहे है। आपको बता दे कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों में थाना प्रभारी कोतवाली एवं स्टाफ के द्वारा 31 मार्च को थाना क्षेत्र के मुख्य चैराहों, बरही नाका, सुभाष चैक एवं गर्ग तिराहा में लगातार चैकिंग करते हुए अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में लगभग 1230 पाव अवैध देशी मदिरा कीमती करीब 01 लाख रुपये एवं अवैध परिवहन में उपयोग किए जा रहे 03 दो पहिया व 01 चार पहिया वाहन को जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 11 प्ररकण पंजीबद्ध किए गए है। जिसमें 01 प्रकरण में 800 पाव अवैध देशी मदिरा बिना नंबर की बोलैरो वाहन से जप्त करते हुए धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई में थाना कोतवाली द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बड़ा अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए कुल 225 लीटर अवैध देशी शराब कीमती 01 लाख रूपये एवं 01 बोलैरो व 03 दो पहिया वाहन कुल कीमती 12 लाख रुपये की जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया।
जप्त अवैध शराब की मात्रा एवं कीमत - 225 लीटर अवैध देशी शराब कुल कीमती 01 लाख रूपये
जप्त वाहन एवं कीमत - 01 बोलैरो, 03 दो-पहिया वाहन कुल कीमती 12 लाख रूपये
अवैध शराब की धरपकड़ कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, उनि. अनिल यादव, सउनि. कप्तान सिंह, रामनाथ साकेत, प्र.आर. वीरेन्द्र तिवारी, पुष्पराज सिंह, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र चढ़ार, शिवशंकर दुबे, अखण्ड प्रताप सिंह, अरूण पाण्डेय, आर. अंकित उईके, अजय प्रताप, मंसूर हुसैन, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह की रही।
Post a Comment