युवा व्यसन से बचेगा तो ही श्रजन में लगेगा खेल कबड्डी कुम्भ 17 अप्रैल से गांधी स्टेडियम विरला में होगा संपन्न
सतना। एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के तत्त्वाधान में अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बराज की अगुआई में एवं संरक्षक सर्वश्री-गणेश सिंह सांसद सतना,अनुराग वर्मा कलेक्टर सतना, आशुतोष गुप्ता पुलिश अधीक्षक सतना,योगेश ताम्रकार महापौर सतना,पालन चतुर्वेदी अध्यक्ष नगर निगम,सतीश शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष समाजसेवी अनिल अग्रहरी शिवा,गुलाब शुक्ला,राजगुरू मनोज अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में ऑल इंडिया महिला-पुरुष कबड्डी एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का सुभारम्भ सोमवार 17 अप्रैल दोपहर 3 बजे से विरला कालोनी स्थित गांधी स्टेडियम में समारोहपूर्वक होगा।आयोजन का विश्राम रविवार 23 अप्रैल को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न होगा।इस आशय की जानकरी प्रेस कांफ्रेंस में देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बराज ने बताया कि 45 वें वर्ष का यह आयोजन कबड्डी के लिए तजीवन समर्पित रहे स्वर्गीय लक्ष्मी माधव मिश्र सकरिया की स्मृति में किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल से आरम्भ होने वाली इस प्रतियोगिता में जिला सतना अंतर्गत पंचायत व वार्ड तथा 20 अप्रैल से आल इण्डिया महिला-पुरुष प्रतिभावान खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे।प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों के खिलाड़ियों को एसोसिएशन की तरफ से किट (टी-शर्ट,पेंट,सूज व ट्रैक सूट) भी प्रदान किया जाएगा।कबड्डी एवं अन्य खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन 23 अप्रैल को पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न होगा।
उपरोक्त अवसर पर आयोजन के संरक्षक बरिष्ठ समाजसेवी राजगुरु मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि यदि राष्ट्र को नशामुक्त करना है तो आज सबसे बड़ी जरूरत है कि युवाओं को बिलुप्त हो रहे खेलों से जोड़कर लोक-शिक्षण की,जनजागृति की,हानि-लाभों को विज्ञान सम्मत ढंग से बताने की।तभी युवा पीढ़ी को घातक घुन की तरह खोखला कर रहे व्यसन से बचाया जा सकता है और राष्ट्र श्रजन में लगाया जा सकता है।एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बराज की अगुआई,संरक्षकों के मार्गदर्शन एवं आयोजन समिति के अथक प्रयास से आयोजन ऐतिहासिक होगा इसमें कोई संसय नही।
सतना से अवध गुप्ता
Post a Comment