बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

 सतना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना के कार्यकर्ताओं द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने की समस्या को लेकर  कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से कहाँ की जिस तरह से इस वर्ष परीक्षा के एक दिन पहले पेपर लीक हो रहे है, इससे स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सुचारु रुप से करने में असफल हो रहे हैं। शिक्षा जगत के लिए यह चिंता की बात है। और माफिया की जड़ें प्रदेशभर में मजबूत होती जा रही हैं। ज्ञापन के माध्यम से यह माँग उठाई गई हैं कि, बोर्ड के बचें हुए प्रश्न पत्रों में गोपनीयता बनी रहे। इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं , एवं पूर्व में लीक हुए प्रश्नपत्रों के विषय में जाँच कर ,शिक्षा जगत के माफियाओं पर कार्यवाही की जाए।



No comments

Powered by Blogger.